शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत हुई कार्यवाई
ग्वालियर में राज्य सरकार के चलए जा रहे शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत कार्यवाई की गई | अभियान के तहत प्रशासन ने 10 लाख रुपये की कीमत के मिलावटी खाद्य तेल पर कार्यवाई की | और जांच के लिए रिफाइंड और सरसों तेल के सैम्पल लिए |
मिलावट खोरी को रोकने के लिए सरकार ने शुद्ध के खिलाफ युद्ध की शुरुआत की | जिसके तहत ग्वालियर प्रशासन इस अभियान के तहत पहली कार्यवाई की | प्रशासन ने 10 लाख रुपए कीमत के मिलावटी खाद्य तेल पर बड़ी कार्यवाई की | बताया जा रहा है की अधिकारीयों द्वारा जांच के लिए परोपकार ब्रान्ड के गोदाम से रिफाइंड व सरसों के तेल के सैंपल लिए गए | जानकारी के अनुसार हजीरा स्थित ट्रिपल आईटीएम के सामने बने गोदाम में दो टैंकरों में संभावित मिलावटी तेल लाया गया था | जिसकी सूचना पर अधिकारीयों ने यह कार्यवाई की | इस दौरान अधिकारीयों ने वहां पर कार्य कर रहे मजदूरों के बारे में भी जानकारी ली |