सिंहदेव:चीन से लौटे लोगों की जाँच जारी है
छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा चीन से लौटे लोगों पर विशेष ध्यान देने की जरुरत है | उन्होंने बताया जो भी लोग चीन से लौटे हैं उनकी विशेष जांच की जा रही है |
कोरोना वायरस को लेकर छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा, छत्तीसगढ़ के जो लोग चाइना से लौटे हैं उन पर ध्यान देने की जरूरत है | उन्होंने बताया कि कोरोना को लेकर स्वास्थ्य विभाग को पहले ही दिन से निर्देश दिया गया है | अब तक जो भी लोग चाइना से लौटे हैं उनकी जांच की जा रही है | साथ ही उन्होंने जनता से अपील कि की आपके आस-पड़ोस या जान पहचान का कोई व्यक्ति चाइना से लौटा हो तो स्वास्थ्य विभाग को जानकारी दें | ताकि समय पर कोरोना वायरस की जांचकर इलाज उपल्ब्ध किया जा सके |