मध्यप्रदेश में बढ़ रहा है गुंडों का साम्राज्य
 Attack on sdm

गुंडों के निशाने पर थे एसडीएम सपकाले

 

मध्यप्रदेश में गुंडों और माफिया के हौंसले इतने बुलंद हैं कि  इन गुंडों ने छतरपुर  एसडीएम अनिल सपकाले के दफ्तर पर हमला कर दिया  | नकाबपोश बदमाशों ने एसडीएम  कार्यालय के बाहर उत्पात मचाया और फायरिंग की  | 

मध्यप्रदेश में कमलनाथ सरकार का गुंडों और माफिया के खिलाफ अभियान सिर्फ आम लोगों को परेशान करने के लिए नजर आया क्योंकि इस अभियान का असर गुंडे और माफियाओं पर पड़ा होता तो प्रदेश में शांति का वातावरण होता  | छतरपुर में एसडीएम कार्यालय के बाहर खडे़ वाहन को माफिया के गुंडों ने क्षतिग्रस्त किया   | फिर इन गुंडे हमलावरों ने तहसील परिसर में कार्यरत महिला मजदूर को धमकी दी  | आज सुबह अचानक पांच नकाबपोश बदमाशों ने एसडीएम दफ्तर पर हमला बोल दिया ,बदमाश फायरिंग करते हुये दफ्तर के अंदर गये और एस डी एम के चेंबर मे तोडफोड की और बाहर निकलकर उनकी वाहन के भी कांच फोड़ दिये ,घटना के समय एस डी एम अनिल सपकाले अपने दफ्तर  में मौजूद थे | 

घटना की सूचना जैसे ही पुलिस के  आला अधिकारीयों को लगी ,तो  पुलिस मौके पर पहुंच गई और  मामले की जांच शुरु  की | घटना के समय बदमाशों ने माली को भी धमकाया और फारार हो गये | इस सब के पीछे भूमाफियाओं का हाथ माना जा रहा है |