राष्ट्र विरोधी साजिश का डटकर करें मुकाबला
आरएसएस प्रमुख मोहन भगवत ने कहा राष्ट्र विरोधी ताकतें देश के माहौल को खराब करना चाहती हैं | ऐसी राष्ट्र विरोधी साजिशों से सतर्क रहें | इनका डटकर मुकाबला करें | युवाओं को, समाज को इन राष्ट्र विरोधी साजिशों से सतर्क करें |
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत ने शारदा विहार विद्यालय में आयोजित मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के विभाग प्रचारकों की बैठक में कहा इस समय राष्ट्र विरोधी तत्व सक्रीय हैं | ये राष्ट्र विरोधी ताकतें देश के माहौल को खराब करना चाहती हैं | ऐसे में ऐसी राष्ट्र विरोधी साजिशों से सतर्क रहें | इनका डटकर मुकाबला करें | युवाओं को, समाज को इन राष्ट्र विरोधी साजिशों से सतर्क करें | मोहन भागवत ने अपने भोपाल प्रवास के दूसरे दिन कांग्रेस शासित मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ से आए हुए आरएसएस विभाग प्रचारकों के साथ बातचीत जारी रखते हुए दोनों राज्यों में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ हो रहे प्रदर्शनों के बारे में फीडबैक लिया | दोनों राज्यों में 15 साल तक भाजपा की सरकार थी | सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत ने प्रांतीय एवं जिले के अधिकारियों की बैठक में चर्चा करते हुए कहा कि धर्म संस्कृति एवं समाज के सर्वांगीण विकास को पूर्ण करने का दायित्व हमारा है | इस दायित्व को पूरा करने के लिए हम सभी को मनुष्य निर्माण के कार्य में लग जाना चाहिए | समस्याओं के समाधान के लिए ऐसे सामर्थ्यवान स्वयंसेवक खड़े करने हैं, जो परिस्थिति के साथ स्वयं की भूमिका को तय करने के लिए तैयार रहें | बैठक में उन्होंने ग्राम विकास के कार्यों एवं वर्तमान विकास कार्यों के साथ आगामी वर्ष के कार्यक्रमों की समीक्षा की |