मंदिर की जमीन बेचने पर नरोत्तम मिश्रा ने किया कटाक्ष
 NAROTTAM MISHRA

मंदिर की जमीन बेचकर आइफा करवाएगी  सरकार

 

मध्यप्रदेश सरकार मंदिरों की जमीन बेचने की योजना बना रही है  |  इस पर कटाक्ष करते हुए पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि क्या सरकार मंदिरों की जमीन बेच कर आइफा करवाने की योजना बना रही है  | सरकार को वक्फ की जमीन नजर नहीं आती  | 

कमलनाथ सरकार के आइफा अवॉर्ड कराने पर पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा टिकट खरीदने के लिए युवाओं को लोन दिलाए सरकार  इसके लिए स्वाभिमान योजना के तहत युवाओं को लोन दिया जाए  |  मंदिरों  की खाली जमीन बेचने के मामले में नरोत्तम मिश्रा ने   कटाक्ष किया और कहा कि

मंदिर की जमीन बेचकर आईफा कराने की योजना में है सरकार |  सरकार को इसके दुष्परिणामों का ज्ञान नही है  | मठ मंदिरों पर अगर वहां होटल बनेगा यह धार्मिक स्थान की पवित्रता को खत्म करने  की कोशिश है  | सरकार ने जिस दिन उस फाइव स्टार होटल में सुंदरकांड का पाठ कराया था  |  मैं समझ गया था कि कोई ना कोई तुषाराघात होने वाला है  | वक्फ बोर्ड को जमीनों पर कमलनाथ सरकार की नज़र क्यों नही पड़ती   | 

बीजेपी नेता ने कहा  एमपी में तुष्टिकरण की राजनीति कर रही है कांग्रेस  | एक तरफ बीजेपी श्रीराम के मंदिर को बनाने के लिए सारी बाधाएं दूर कर रही है  दूसरी तरफ कांग्रेस पार्टी जो मंदिरों की जमीन बेच रही है |