मुस्लिम लीडर वसीम रिज़वी का बयान
 SHAHEENBAGH BLUR

 

शाहीनबाग भारत की धरती पर कलंक है

 

शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष और मुस्लिम लीडर वसीम रिज़वी ने शाहीनबाग को भारत की धरती पर कलंक बताया है और कहा है कि CAA का जो लोग विरोध कर रहे हैं वे इंसानियत के खिलाफ है | 

CAA को लेकर राजनीति अपनी जगह है लेकिन देश के अधिकाँश लोग इसके समर्थन में सामने आए हैं | कुछ राजनैतिक दल वोट बैंक के चक्कर में CAA  का विरोध कर रहे हैं लेकिन इससे आम लोगों को कोई फर्क नहीं पड़ता | CAA को लेकर जिस शाहीन बाग़ के जरिये राजनीति की जा रही है |  देश के प्रबुद्ध मुस्लिम लीडर भी अब उसके विरोध में सामने आ रहे हैं |  शिया सेंट्रल वक़्फ़ बोर्ड के अध्यक्ष वसीम रिज़वी ने तो  शाहीनबाग को  भारत की धरती पर कलंक बताया है और कहा कि CAA का विरोध इंसानियत के खिलाफ है |  रिज़वी का कहना है कुछ गद्दार कटरपंथियों को छोड़ कर हर हिंदुस्तानी को मोदी जी की हुकूमत पर गर्व है |