शिवराज सिंह पत्नी से कहते है कुटिल महिलाओं के सीरियल मत देखो
"मैं तो साधना से कहता हूं कि मत देखा करो ऐसे सीरियल जिसमें महिलाओं को कुटिल तौर पर दिखाया जाता है।" यह बात मंगलवार को रविन्द्र भवन में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आयोजित "शक्ति का उत्सव" कार्यक्रम में कही। मुख्यमंत्री का कहना था कि आजकल जिस तरह धारावाहिकों में महिलाओं का कुटिल रूप दिखाया जाता है वैसा है नहीं।मैंने एक वीडियो भी देखा जिसमें एक बहू अपनी सास की पिटाई कर रही थी, लेकिन ऐसे मामले विरले ही होते हैं। मुख्यमंत्री ने आगे कहा- मुझसे बच्चियां कहती हैं स्कूल की बस में लड़के छेड़ते हैं।बेटी शिकायत करने में घबराती है क्योंकि बदमानी का डर उसे सताता है। हमें इतराने की जरूरत नहीं है, आज गांव से कम बेटियां शहरों में पैदा हो रही हैं। गरीबों के यहां ज्यादा, अमीरों के यहां कम हैं बेटियां। सभ्य समाज का कैसा असभ्य चेहरा नजर आ रहा है।