सिलावट : ये घटना सभ्य समाज के नाम पर कलंक
मॉब लिंचिंग का शिकार हुए सांवेर के कृषक गणेश पटेल के परिजनों को दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी गई है | सरकार ने भीड़ द्वारा की गई मारपीट में गंभीर घायल हुए 4 किसानों को इंदौर के चोइथराम अस्पताल में भर्ती करवा कर बेहतर चिकित्सा के निर्देश जारी किए हैं |
स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट ने कहा कि जिले के खड़किया में किसानों को पैसे लेने के बहाने बुलाकर उनके साथ षड्यंत्र पूर्वक मारपीट की घटना ना सिर्फ निंदनीय है बल्कि सभ्य समाज के नाम पर कलंक है | तुलसी सिलावट ने धार पुलिस अधीक्षक व कलेक्टर से इस संबंध में बात कर कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए हैं | जिसके बाद धार पुलिस ने 30 दोषियों को चिन्हित कर तीन को गिरफ्तार भी कर लिया है | स्वास्थ मंत्री ने कहा कि महज एक अफवाह से गुस्साए लोगों द्वारा पीट पीट कर मार डालना एवं मौत की कगार तक पहुंचाना अत्यंत दुःखद, गंभीर घटना है | सिलावट ने कहा मैं विश्वास दिलाता हूं कि सरकार पीड़ितों को पूरी मदद एवं न्याय दिलवाएगी, साथ ही दोषियों के विरुद्ध कड़ी करवाई कर ये सुनिश्चित करेगी की ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति नही हो |