डंडे वाले बयान पर पीएम मोदी का जवाब
 PM NARENDRA  MODI

पीठ मजबूत करने जमकर करूंगा सूर्य नमस्कार

 

राहुल गांधी के डंडे वाले बयान पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जवाब दिया और कहा  पीठ मजबूत करने के लिए मैं  जमकर सूर्य नमस्कार करूंगा  | संसद में पीएम मोदी ने बताया कि किस तरह  अधीर रंजन चौधरी भारत सरकार की फिट इंडिया स्कीम को प्रमोट कर रहे हैं  | 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण का जवाब दिया  |  इस दौरान विपक्षी नेताओं के साथ पीएम मोदी का रोचक संवाद हुआ  | राहुल गांधी के उस बयान पर भी पीएम ने जवाब दिया जिसमें कांग्रेस नेता ने कहा था कि 6 महीने बाद लोग पीएम को डंडे मारेंगे |   पीएम मोदी ने कहा, \'मैं 6 महीने तक इतना  सूर्य नमस्कार करूंगा कि मेरी पीठ को  डंडे झेलने की आदत हो जाएगी |  वहीं नेता प्रतिपक्ष अधीर रंजन चौधरी  के साथ भी पीएम मोदी का रोचक संवाद हुआ |  जब पीएम बोल रहे थे, तब  चौधरी ने बीच में टोका, तो पीएम ने जवाब दिया  |  अधीर रंजन चौधरी  भारत सरकार की फिट इंडिया स्कीम को प्रमोट करते हैं |  ये भाषण भी करते हैं और जिम भी करते हैं | यह सुनते ही सदन में ठहाके लग गए |  

वहीं जब पीएम मोदी बोले रहे थे, तब विपक्ष के नेता महात्मा गांधी अमर रहे के नारे लगा रहे थे  |  इस पर  चौधरी ने कहा कि यह तो अभी ट्रेलर है |  पीएम मोदी का जवाब मिला, आपके लिए महात्मा गांंधी ट्रेलर हो सकते हैं, हमारे लिए गांधीजी जिंदगी है  |  एक अन्य मौके पर जब  चौधरी बोलने उठे तो पीएम मोदी ने कहा कि आप समय ले लीजिए और बोल डालिए, क्योंकि आप बार-बार उठ रहे हैं तो ये पीछे वाले हंस रहे हैं  | मैं नहीं चाहता आपकी प्रतिष्ठा पर असर पड़े