भारतीय स्टेट बैंक ने लोन सस्ता किया
 SBI BANK

 फिक्स डिपॉजिट पर कम किया  ब्याज  

 

देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक SBI ने ब्याज दरें सस्ती कर दी हैं, लेकिन लगे हाथ एफडी यानी फिक्स डिपॉजिट पर ब्याज दरें कम कर के ग्राहकों को झटका भी दे दिया है |  इससे एसबीआई के ग्राहक खुश भी हो सकते हैं और दुखी भी  | 

एसबीआई ने लगातार नौवें वित्त वर्ष 2019-20 के लिए मार्जिनल कॉस्ट ऑफ लेंडिंग रेट में कटौती की घोषणा की है  | बैंक ने एमसीएलआर में पांच बीपीएस की कमी का ऐलान किया है | अब यह दर 7.90 प्रतिशत से घटकर 7.85 प्रतिशत सालाना हो गई है  | नई दरें 10 फरवरी   से लागू होंगी |  इससे ग्राहकों को फायदा होगा क्योंकि वे अब सस्ती दर पर होम लोन और ऑटो लोन ले सकेंगे  | गौरतलब है कि गुरुवार को भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं करने की घोषणा की  | रेपो रेट 5.15 फीसदी पर बना हुआ है, फिर भी SBI ने M C L R में कटौती की है |  बैंक ने 46 दिनों से 179 दिनों में मैच्यॉर होने वाली एफडी के लिए ब्याज दर में 50 बेसिस पॉइंट की कटौती की  है  | अब, इन जमाओं पर 5% की ब्याज दर मिलेगी | 180 दिनों से लेकर 210 दिनों तक और 211 दिनों से 1 वर्ष से कम समय में मैच्यॉर होने वाली एफडी के लिए अब 5.50% की ब्याज दर देगा |