मनसिक रोगी के हमले में एक युवती की चली गई जान
झाड़ फूंक कराने आए युवक ने बैगा परिवार पर हमला कर दिया | इस हमले में बैगा परिवार बुरी तरह जख्मी हो गया है और हमले में घायल एक युवती की मौत हो गई हैं |
बांदे थाना क्षेत्र के पाड़ेंगा गांव में बैगा के पास झाड़ फूंक कराने एक युवक आया था | वह मानसिक रूप पीड़ित था बताया जा रहा है | युवक ने पीछे से आकर सब्बल से बैगा परिवार पर तबाड़तोड़ हमला कर दिया. | जिससे एक युवती की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि दूसरी युवती और बैगा गंभीर रूप से घायल है. | जिनका नजदीकी अस्पताल में इलाज किया गया | बैगा परिवार की हालत गंभीर देखकर उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया | इस हमले में युवती ललिता नरेटी की मौत हो गई.| बैगा चैतू राम नरेटी और युवती सोमा नरेटी घायल है. | उनका इलाज जारी है | घटना के बाद ग्रामीणों ने आरोपी को रस्सी से बांधकर रखा और घटना की सूचना पुलिस को दी | मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है फिलहाल पुलिस पूरे मामले की विवेचना कर रही है | .