कार और ट्रक की टक्कर में तीन लोगों की मौत
 ROAD ACCIDENT

कार और ट्रक की आमने-सामने से हुई टक्कर

 

कटनी में एक तेज रफ़्तार कार और ट्रक की आमने सामने से भिड़ंत हो गई  | ये भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी की कार सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और छह लोग  घायल हो गए   | बड़वारा थाना इलाके में देर रात  एक कार और ट्रक की आमने-सामने हुई टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई  | दोनों ही वाहनों की रफ्तार बहुत तेज थी | राख से भरा हुआ ट्रक कटनी  जा  रहा था और कार कटनी से बाहर की ओर जा रही थी। इसी दौरान दोनों की आमने-सामने टक्कर हो गई और कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई  |  कार में सवार तीन लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जिनके नाम मोहन सिंह, रवि पटेल और कल्ला वर्मा हैं |  ये सभी जगतपुर, उमरिया के रहने वाले बताए जा रहे हैं  | वहीं इस हादसे में छह लोग  घायल हो गए  हैं |  जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है |  घटना की सूचना मिलने के बाद जगतपुर गांव में मातम छा गया है  | हादसे के बाद रास्ते से गुजर रहे अन्य लोगों ने रुककर घायलों को बाहर निकाला और घटना की सूचना पुलिस और एंबुलेंस को दी  |