सुनसान इलाके में करते थे लूट
मुंगावली पुलिस ने पांच हजार के इनामी दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है | इन अपराधियों ने कियोस्क में कार्य करने वाले एक व्यक्ति से बीस हजार रुपये और दो मोबाइल की लूट की थी |
मुंगावली पुलिस ने पांच हजार के इनामी दो आरोपियों को मुखबिर की सूचना पर धर दबोचा | 12 जनवरी को राघवेंद्र नमक युवक से से इन बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया था | जिसमे इन्होने राघवेंद्र को रात के समय सूनसान इलाके में ले जाकर | 20 हजार व दो मोबाईल लूट लिए थे | पुलिस को इन अपरधियों की बहोत दिनों से तलाश थी | पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की संजू प्रताप बागड़ी के पास एक नया एंड्रॉयड मोबाइल है | जो की लूट का बताया जा रहा है | जिसके बाद थाना प्रभारी रोहित दुबे ने टीम गठित कर आरोपियों को पकड़ने में सफलता हासिल कर ली |