कांग्रेस ने बाबा साहब के साथ अत्याचार किए
 RAMBAI

रामबाई:कांग्रेस वोटबैंक की राजनीति करती है

 

सागर में कांग्रेस के रविदास जयंती पर दलित सम्मेलन पर बसपा विद्यायक रामबाई ने  सवाल उठाए  | रामबाई ने मुख्यमंत्री कमलनाथ की तारीफ़ की लेकिन यह भी कहा कांग्रेस ने बाबा साहब के साथ कब अत्याचार नही किया  | 

बहुजन समाज पार्टी की विधायक रामबाई ने सवाल खड़ा किया कि कांग्रेस ने दलितों को कब सम्मान दिया इन्होंने  दलित के लिए  कभी कुछ नहीं किया |  हाँ उसका इस्तेमाल वोटबैंक के रूप में जरूर किया  | उन्होंने कहा कांग्रेस ने तो बाबा साहब आंबेडकर पर भी अत्याचार करने में कोई कसर नहीं छोड़ी  |  चुनाव आते हैं तो कांग्रेस दलित की बात करने लगाती है और फिर दलित को भूल जाती है  | उन्होंने कहा कोंग्रस में सिर्फ मुख्यमंत्री कमलनाथ एक ऐसे नेता हैं जो दलितों और आदिवासियों के लिए अच्छा काम कर रहे हैं  |