प्रेमिका की 11 को होने वाली थी शादी
छतरपुर मे प्रेम प्रसंग के चलते प्रेमी जोडे ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली | प्रेमिका की 11 फरवरी को शादी होने वाली थी और वह अपनी शादी से नाखुश थी | इसके चलते उसने अपने प्रेमी के साथ अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली |
बमीठा पुलिस स्टेशन के बहारपुरा गांव में एक प्रेमी प्रेमिका ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी | पुलिस को सूचना मिली थी ,कि युवक युवती एक साथ फांसी पर लटके है | पुलिस मौके पर पहुंची,तो पता चला कि नीरज पाल और उसकी प्रेमिका सुषमा ने फांसी लगा कर खुदकुशी की है | सुषमा की शादी 11 तारीख को होना थी ,और उसके घर पर शादी के कार्यक्रम चल रहे थे ,लेकिन अपने प्रेमी के साथ शादी न होने की वजह.से वह परेशान थी | कल शाम दोनो ने तय किया कि जब वह एक दूसरे के नही हो सकते ,तो वह फाँसी लगाकर आपनी जीवन लीला समाप्त कर लेगे | इसके बाद दोनों ने एक साथ फांसी लगा ली | घटना के बाद से गांव मे मातम का माहौल है |