गोपाल भार्गव ने कहा प्रदेश के साथ अन्याय
अनिल अंबानी ग्रुप को करोड़ों रुपये चुकाने में छूट दिए जाने पर नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने कमलनाथ सरकार पर निशाना साधा और कहा उद्योगपतियों को छूट देना प्रदेश के वित्तीय हितों पर कुठाराघात है | मध्यप्रदेश में अब उद्योगपतियों और पूंजीपतियों की सरकार है |
नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने मुख्यमंत्री कमलनाथ पर अनिल अम्बानी के जरिये निशाना साधा है और कहा प्रदेश में अब उद्योगपतियों और पूंजीपतियों की सरकार है | मुख्यमंत्री स्वयं उद्योगपति हैं | उन्हें जनता और गरीबों की चिंता से ज्यादा उद्योगपतियों की पूंजी बढ़ाने की चिंता है | एक तरफ मुख्यमंत्री कहते हैं कि प्रदेश की वित्तीय स्थिति ठीक नहीं | दूसरी ओर उद्योगपतियों को छूट दे रहे हैं, उनकी देनदारी किस्तों में बांट रहे हैं | प्रदेश के वित्तीय हितों पर कुठाराघात है |