एसडीएम सपकाले 11फरबरी तक पुलिस हिरासत में
  SDM supple remand

 पुलिस  एसडीएम से मामले में और पूछताछ करेगी 

 

छतरपुर के तत्कालीन एस डी एम अनिल सपकाले को जिला अदालत ने 11 फरवरी तक पुलिस रिमांड मे भेज दिया है  |  अदालत में पेशी के दौरान एसडीएम के खिलाफ लोगों ने नारे लगाए |  पिछले दिनों एसडीएम अनिल सपकाले ने साजिश के तहत खुद के कार्यालय पर तोड़ फोड़ करवाई थी  |  और गोली चलवाई थी  | छतरपुर में एसडीएम अनिल सपकाले को  5 फरवरी को अपने दफ्तर मे फायरिंग और तोडफोड करने और साजिश रचने के आरोप मे   भारी पुलिस बल के बीच आरोपी एस डी एम को सी जे एम की अदालत मे पेश किया  गया  |  पेश करने के दौरान भारी जनसूमह के बीच लोग एस डी एम चोर है ,एस डी एम मुर्दाबाद के नारे लगा रहे थे |  सी जे एम की अदालत मे सपकाले को पुलिस की मांग पर 11 फरवरी तक रिमांड मे भेजा गया है  | जहां पुलिस आरोपी एस डी एम से इस मामले मे और भी पूछताछ करेगी  | गौतलब है की इस मामले मे कृष्णा यूनिवर्सिटी के चेयरमैन पुष्षेन्द्व सिंह गौतम ,उसका डाईवर ,बी जे पी नेता जावेद अख्तर के साथ ही तीन अन्य को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है |