बीआरटीएस कॉरिडोर में हुआ सड़क हादसा
 BRT accident

तेज रफ़्तार कार टकराकर पलट गई

 

भोपाल के बीआरटीएस  कॉरिडोर में  एक  सड़क हादसा हुआ  | जहाँ एक तेज रफ़्तार कार कॉरिडोर के वैलकम बोर्ड से टकराकर पलट गई  | इस हादसे में कार चालक घायल हो गया है  | 

बैरागढ़ बीआरटीएस कोरिडोर से तेज रफ्तार कार टकरा गई  |  बीआरटीएस कॉरिडोर के वेलकम बोर्ड से  तक्कर के बाद कार पलट गई  | तेज रफ़्तार कार सीहोर की तरफ से आ रही थी  |  पहले भी यहां पर कई बार सड़क हादसे हो चुके हैं  |  कार में सिर्फ ड्राइवर मौजूद था  | घायल  ड्राइवर को   हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है |  सीहोर की तरफ से  आने वाले वाहन को  डिवाइडर नहीं दिखता है जिस वजह से यहाँ ऐसे हादसे होते रहते हैं  |