अनंतकाल तक नहीं हो सकता प्रदर्शन
CAA के खिलाफ दिल्ली के शाहीन बाग में 58 दिनों से जारी प्रदर्शन के कारण आम जनता को हो रही परेशानी के मद्देनजर सुप्रीम कोर्ट में प्रदर्शनकारियों को सड़क से हटाए जाने की मांग को लेकर दायर याचिकाओं पर आज सुनवाई की गई | सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि अनंत काल तक प्रदर्शन नहीं हो सकता | कोर्ट ने दिल्ली पुलिस और सरकार से इस मामले में एक हफ्ते में जवाब भी मांगा है |
तीन याचिकाओं पर सुनवाई के साथ ही प्रदर्शन के दौरान मासूम की मौत के मामले में भी सुप्रीम कोर्ट ने खुद संज्ञान लेकर इस पर सुनवाई की | दिल्ली विधानसभा चुनाव में मतदान के पूर्व इन याचिकाओं को दायर किया गया था, जिस पर कोर्ट ने चुनाव बाद सुनवाई किए जाने का कहा था | बीते शुक्रवार को शीर्ष कोर्ट ने कहा था कि विरोध प्रदर्शन की वजह से सड़क बंद होने की समस्या को वह समझते हैं | जस्टिस संजय किशन कौल और जस्टिस के एम जोसेफ की डबल बेंच ने कहा था \'हम समझते हैं कि समस्या क्या है | अब हमारे सामने सवाल यह है कि हम इसे कैसे हल करते हैं?\' सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि अनंत काल तक प्रदर्शन नहीं हो सकता | कोर्ट ने दिल्ली पुलिस और सरकार से इस मामले में एक हफ्ते में जवाब भी मांगा है |
इस मामले में अगली सुनवाई 17 फरवरी को होगी |