नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम की गई
जवानों ने नक्सलियों की बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया है | नक्सलियों ने जवानों को उड़ाने के लिए प्रेशर आईईडी बम लगाया था | जिसे बरामद कर लिया गया |
सुकमा में मिनपा के जंगलों से नक्सलियों द्वारा लगाया प्रेशर आईईडी बम जवानों ने बरामद किया है | सर्चिंग पर निकलने वाले जवानों को निशाना बनाने के लिए नक्सलियों ने प्रेशर आईईडी लगाया था, जिसे शाम को सर्चिंग पर निकले जवानों ने बरामद कर लिया | सीआरपीएफ की 150वी बटालियन के जवानों ने आईईडी को सुरक्षित नष्ट कर दिया | करीब 5 किलों आईईडी बम लगाया गया था, जिससे बड़ा हादसा हो सकता था |