नकली परिक्षार्थी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
MUNNA BHAI

परीक्षा के एवज में लिए थे 50000 दोनों पहुंचे  जेल  

 

सिंगरौली  में कोल इंडिया की महारत्न कंपनी  नार्दन कोलफील्ड लिमिटेड की परीक्षा देने आये नकली अभ्यार्थी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया | बताया जा रहा है की फर्जी परीक्षार्थी ने  परीक्षा देने के एवज में 50000 रुपये भी लिए थे  | 

सिंगरौली जिले में कोल इंडिया की- महारत्न कंपनी  नार्दन कोलफील्ड लिमिटेड द्वारा आयोजित परीक्षा में पैसा लेकर  असली की जगह  नकली परीक्षार्थी  परीक्षा दे रहा था  | असली व नकली  दोनों को जब पुलिस ने गिरफ्तार  किया तो दोनों गिड़गिड़ाने लगे  |  बताया जा रहा है की  सिंगरौली जिले के महारत्न कंपनी एनसीएल की ओर से आईटीआई इलेक्ट्रिशियन ट्रेनी की परीक्षा डीएवी स्कूल निगाही में   थी  | पुलिस ने  डीएवी स्कूल निगाही के कक्ष क्रमांक 19 के परीक्षार्थी बिहार से आए रवीश कुमार के स्थान पर मिथिलेश कुमार को परीक्षा देते रगे हाथों पकड़ा है  | इस फर्जी परीक्षार्थी के प्रवेश पत्र पर लगा फोटो आवेदन पत्र पर लगे फोटो से अलग था  |  इस पर  परीक्षक ने अपने सीनियर अधिकारी को सूचना दी  | जहां इस फर्जी अभ्यर्थी के खिलाफ परीक्षक की सूचना पर नवानगर थाना प्रभारी  यूपी सिंह ने   तत्परता दिखाते हुए एफआइआर दर्ज कर  | दोनों आरोपीयो को गिरफ्तार कर लिया  | जिसे न्यायालय में पेश किया गया  |  जहाँ से दोनों को जेल भेज दिया गया |