कुपोषित बच्चों के प्रबंधन पर प्रशिक्षण
 Training of malnourished children

कुपोषित बच्चे पोषण पुनर्वास केंद्र में रहेंगे

 

रीवा के जवा में गंभीर कुपोषित बच्चों के समुदाय आधरित प्रबंधन पर विशेष  प्रशिक्षण दिया गया और बताया गया कि अति गंभीर कुपोषित बच्चों को पुनर्वास केंद्र में रखा जाएगा ताकि उनका कुपोषण दूर किया जा सके  | 

महिला बाल विकास विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग के  तत्वाधान में अति गंभीर कुपोषित बच्चों के समुदाय आधारित प्रबंधन पर कार्यकर्ता एवं एएनएम का परियोजना स्तरीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया |  परियोजना अधिकारी मालती पाण्डेय ने प्रशिक्षण में बताया कि 20 फरवरी  तक  सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर अति कम वजन बच्चों का चिन्हांकन पर्यवेक्षक के निगरानी में किया  जाएगा  | ऐसी अति कम वजन के बच्चे जो चिकित्सकीय जटिलता वाले एवं भूख परीक्षण में फेल हो गए हो इन बच्चों को पोषण पुनर्वास केंद्र में भर्ती कराया जाएगा  | शेष अति कम वजन के बच्चों को सी सेम क्लीनिक में उपचार किया जाएगा  | 

स्वास्थ विभाग से डा अग्निवेश मिश्रा ने बताया कि प्रथम दिन एएनएम इन बच्चों को अपनी निगरानी में आवश्यक दवाएं अमाक्सीसिलिन अल्बेंडाजोल, फोलिक एसिड टेबलेट आयरन सिरप एवं मल्टीविटामिन सिरप का निर्धारित डोज देगी |  तत्पश्चात शेष 4 दिनों में बच्चों के  अभिभावक देखभाल करता को बुलाकर आवश्यक साफ-सफाई, स्वास्थ्य, पोषण, एवम परामर्श दिया जाएगा  | आगामी 12 सप्ताह विभिन्न थीमों पर बच्चों के परिवारों को जागरूक किया जाएगा |  12 सप्ताह उपरांत जो बच्चे सामान्य स्वस्थ हो जाएंगे उन्हें सीसैम क्लीनिक से डिस्चार्ज किया जाएगा जो बच्चे रिकवर्ड नहीं हुए अथवा चिकित्सकीय जटिलता या ऐपेटाइट टेस्ट में फेल हुए हैं उन्हें एनआरसी पहुंचाया जाएगा  |