नशीला कफ सीरप बेचने वाले पकडे गए
 Drug cuff syrup recovered

नशे के लिए होती है कफ सीरप की तस्करी

 

अब नशे के लिए कफ सीरप की तस्करी होने लगी है  | सिंगरौली पुलिस ने प्रतिबंधित कफ सीरप के साथ दो एजेंटों और दो तस्करों को गिरफ्तार किया है | 

तस्कर उत्तर प्रदेश से लाकर सिंगरौली में  नशीले  कफ सिरप को बेचते थे | पुलिस अधीक्षक  अभिजीत रंजन ने बताया कि  बरगवां पुलिस  ने  अवैध मादक पदार्थ के बिक्री करने वाले लोगों के  खिलाफ  कार्यवाही की |  इसी कड़ी में मुखबिर की सूचना पर कल दो व्यक्तियों द्वारा मोटरसाइकिल से कोडीन कफ सिरप आने की सूचना   पर कसर गेट पर घेराबंदी कर   चार कार्टून में रखी बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित कोडीन सिरप सहित पकड़ा  | इन आरोपियों से पूछताछ पर कुछ महत्वपूर्ण सूत्र हाथ लगे हैं जिस पर पुलिस टीम लगाई गई है |  शीघ्र ही ऐसे एजेंट एवं सप्लायर तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है |