कुम्भ में कैमरे से होगी श्रद्धालुओं की गिनती
कुम्भ में कैमरे से होगी श्रद्धालुओं की गिनती
अगले माह से उज्जैन में शुरु हो रहे सिंहस्थ महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं पर पूरी तरह नजर रखने के लिए अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी वाले कैमरे लगाए जा रहे हैं। सरकार का मानना है कि कुंभी में देश विदेश के पांच करोड़ श्रद्धालु शामिल होंगे। सरकार द्वारा इसको लेकर मेला क्षेत्र में जगह-जगह लंबी दूरी तक नजर रखने वाले कैमरों का लगाया जा रहा है। इन कैमरों से सुरक्षा पर भी नजर रखी जाएगी। इसके लिए भी मेला क्षेत्र के आसपास 51 अस्थायी थाने स्थापित किए जा रहे हैं। खास बात यह कि ये कैमरे एडवांस टेक्नोलॉजी वाले हैं। इनसे यह भी पता चल जाएगा कि सिंहस्थ में किस दिन कितने श्रद्धालु आए तथा सैटेलाइट टाउन में कितने वाहन व भीड़ इक_ा है। ये अत्याधुनिक कैमरे विदेशी कंपनी लगा रही है। सरकार ने इस बार सिंहस्थ के लिए बड़ा मेला क्षेत्र बनाया है। 3061 हेक्टेयर जमीन पड़ाव क्षेत्र और 352 हेक्टेयर सैटेलाइट टाउन के लिए अधिसूचित की है। इतना बड़ा क्षेत्र होने पर व्यवस्थाएं भी व्यापक की जा रही हैं। मेला क्षेत्र में देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा, सुविधाओं तथा मेला क्षेत्र में घूमने वाले असामाजिक तत्वों पर सीसीटीवी कैमरों से चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जाएगी।125 पाइंट और 550 कैमरेजानकारी के मुताबिक सिंहस्थ मेले पर पूरी नजर रखने के लिए 125 पाइंट चिह्नित किए गए हैं, जहां 550 कैमरे लगाए जाएंगे। ये कैमरे लगातार सिंहस्थ क्षेत्र की गतिविधियों पर नजर रखेंगे। घाटों पर नहान के दौरान 11 स्थानों पर विशेष निगरानी हेतु कैमरे लगाए जा रहे हैं।प्रत्येक सेक्टर में होगा अस्थाई थानाश्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए कानून व्यवस्था की दृष्टि से प्रत्येक सेक्टर के साथ एक से अधिक अस्थाई थाने स्थापित किए जा रहे हैं। कुल ५१ थाने इन क्षेत्रों में बनेंगे इनमें मंगलनाथ, आंगारेश्वर, सांदीपनि आश्रम, खाकचौक, सैटेलाइट टाउन आगर रोड, मकोडिय़ा आम, गढ़कालिका, सिद्धवट, केडी पैलेस, काल भैरव, सैटेलाइट टाउन उन्हेल रोड, लालपुर, कर्कराज, रामघाट प्रथम, रामघाट द्वितीय, महाकाल मंदिर, हरसिद्धि, नरसिंह घाट, गोपाल मंदिर, वाल्मीकि धाम, चिंतामण गणेश, गऊघाट उत्तर व दक्षिण आदि शामिल हैं।