टी आई रंगरेलिया मनाते रंगे हाथों पकड़े गए
 TI caught holding celebrations

 युवती से टीआई की शादी की सूचना पर पहुंची पत्नी

 

धार पत्नी ने अपने टीआई पति को बंद कमरे से युवती के साथ देखा तो हंगामा कर दिया  | टीआई की पत्नी इंदौर रहती है  |  टीआई की  पत्नी अपने बेटे का साथ टीआई गंधवानी वाले आवास पर पहुंच गई  | जहां पति ने दरवाजा नहीं खोला  | इसके बाद टीआई और पत्नी के बीच झूमझटकी हुई |  टीआई पत्नी को धकेल रहे थे  | लेकिन पत्नी ने उसे दूसरी लड़की के साथ पकड़ लिया  |  पुलिस विभाग ने इस घटना के बाद टीआई को  लाइन अटैच  कर दिया है  | 

धार के  गंधवानी पुलिस स्टेशन के  टीआई एन सूर्यवंशी की पत्नी व बेटा इंदौर रहते हैं |   पत्नी  गंधवानी में अपने पति के घर पहुंच गई  | पत्नी का आरोप था कि पति सूर्यवंशी ने किसी युवती से शादी कर ली है और उसके घर में रहती है  |  इसकी सूचना पर वे आई थी |  टीआई की पत्नी का आरोप है कि पति कमरे में युवती के साथ थे|   इस बीच पति और पत्नी के बीच  जमकर झूमाझटकी हुई  |  टीआई पत्नी को बार बार घर के अंदर लेकर जाने की कोशिश करते रहे |  इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई  |  सूचना पर एसडीओपी मौके पर पहुंचे |   पुलिस की मौजूदगी में एक युवती को टीआई के घर से पुलिस वाहन में बैठाकर ले गई है  | एसडीओपी करणसिंह रावत ने बताया कि टीआई की पत्नी का आरोप था कि पति टीआई ने दूसरी शादी कर ली है  | इसको लेकर वह इंदौर से गंधवानी पहुंची थी  |   इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर टीआई के एक युवती के साथ वीडियो भी वायरल हो गया  |  इसमें टीआई युवती के साथ गले में माला डाले हुए भी नजर आए हैं |   साथ ही कुछ अन्य फोटो भी वायरल हुए हैं  | इसमें वे युवती के साथ नजर आ रहे हैं  |