रेत से भरे दो दर्जन टेक्टर ट्रॉली पकडे गए
  Sand illegal transport

खदानों में इस समय रेत का उत्खनन बंद है

 

छतरपुर के आपपास रेत का अवैध कारोबार जारी है |  जिस समय इलाके में रेत का खनन काम बंद है तब भी सरेआम रेत माफिया अपने काम को अंजाम दे रहा है |  प्रशासन ने रेत के अवैध कारोबार में लगे दो दर्जन ट्रेक्टर ट्रॉलियों को पकड़ा है | 

छतरपुर मे रेत के अवैध परिवहन पर बडी कारवाई की गई | शहर के बीचोबीच जवाहर रोड़ पर सड़क किनारे रेत से भरे दो दर्जन टेक्टर ट्रॉली  खनिज विभाग और कोतवाली पुलिस की संयुक्त कारवाई मे जप्त किये गये |  यह  ट्रेक्टर रोजाना इस जगह पर खडे रहते थे ,जब जिले की सभी खादानो पर रेत का उत्खनन पर पूरी तरह बंद है ,लेकिन यह टेक्टर  ट्रॉली  रोजाना रेत भर के इसी जगह पर खडे रहते थे  |  फिर भी कभी किसी जवाबदार अधिकारी ने इन पर कार्यवाही नहीं की  |  लेकिन अब लोगों की शिकायत के बाद  इस अवैध रेत  के कारोबार पर प्रशासन ने एक्शन लिया | इन रेत से भरे  ट्रेक्टरों के पास रेत के पिटपास तक नही थे  |