रेलवे फुटओवर ब्रिज का हिस्सा गिरने से 9 लोग घायल
  Railway over bridge accident

अधिकारियों को दी गई थी ब्रिज जर्जर होने की जानकारी

 

भोपाल रेलवे स्टेशन के  प्लेफार्म नंबर 2 और 3 को जोड़ने वाले फुटओवर ब्रिज का एक हिस्सा नीचे गिर गया  | जिससे इस  हादसे में 9 लोग घायल हो गए

घटना में रेलवे की बड़ी लापरवाही समाने आई है  |  बताया जा रहा है कि ब्रिज के जर्जर होने की शिकायत कई लोगों ने अधिकारियों से की थी  |  लेकिन इसे सुधारने के लिए कोई कदम  नहीं उठाया गया  | 

भोपाल रेलवे स्टेशन में उस वक़्त भगदड़ मच गई जब जर्जर फुटओवर ब्रिज का एक हिस्सा नीचे गिर गया  |  बताया जा रहा है की सीढ़ियां टूटने से ब्रिज गिर गया  | जिसमे करीब 9 लोग घायल हो गए है  |  घटना में घटना में रेलवे की बड़ी लापरवाही समाने आ रही है, बताया जा रहा है कि ब्रिज के जर्जर होने की शिकायत कई लोगों ने अधिकारियों से की थी, लेकिन इसे सुधारने के लिए कोई काम नहीं किया गया  |  और अब यह हादसा हो गया  | जिस प्लेटफार्म पर ब्रिज गिरा है वहां से ट्रेनों की आवाजाही बंद कर दी गई  |  भोपाल रेलवे अधिकारी ने बताया की  रेलवे स्टेशन पर  घटना के तुरंत बाद एसडीआरएफ की टीम बुला ली गई थी  |  यहां डीआरएम सहित आरपीएफ, जीआरपी के अधिकारी मौजूद रहे  |  घायलों को पहले रेलवे सपताल में भर्ती कराया गया  | जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए चिरायु हॉस्पिटल भेज दिया गया है  | 

हादसे को लेकर  जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने  कहा कि  यह घटना दुर्भाग्य पूर्ण है |  घायलों के इलाज की व्यवस्था की गई है  |  इस मामले में मध्य प्रदेश सरकार रेल मंत्रालय को पत्र लिखकर सभी रेलवे ब्रिजों की जांच करने की मांग करेगी   |