20 हजार से ज्यादा लोगों को मिलेगा शुद्ध पानी
सिंगरौली में एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे खनिज मंत्री प्रदीप जायसवाल व पंचायत विकास मंत्री कमलेश्वर पटेल ने जल प्रदाय योजना का शुभारंभ किया | इस योजना से करीब बीस हजार लोगों को शुद्ध पानी की सप्लाई की जाएगी |
सिंगरौली में 135 करोड़ की लागत से बनी बृहद जल प्रदाय योजना का शुभारंभ हुआ | इस योजना के शुरू होने से नगर निगम क्षेत्र के लोगों को शुद्ध पानी मिलेगा | जिससे लोगों को बीमारियों से भी निजात मिलेगी | बताया जा रहा है की वाटर ट्रीटमेंट से पानी को शुद्ध कर 10 टंकियों में भरा जायेगा | जहा प्रतिदिन 4 करोड़ लीटर पानी को शुद्ध कर के 26 वार्डों में सप्लाई किया जाएगा | इस दौरान प्रभारी मंत्री प्रदीप जायसवाल ने कहा कि | हमारी सरकार हर व्यक्ति को 55 लीटर शुद्ध पानी देगी | इस योजना के लागू होने से नगरीय क्षेत्रों में लोगों को दूषित पेयजल से मुक्ति मिलेगी | जो स्वास्थ्य के लिए काफी लाभदायक सिद्ध होगा |
कार्यक्रम में मौजूद पंचायत मंत्री कमलेश्वर पटेल ने कहा कि हमारी सरकार जब से आई है | लगातार विकास कर रही है | फ़ोर लेन सड़क को लेकर उन्होने कहा की यह केन्द्र के आधीन आता है | लेकिन मुख्य मंत्री कमल नाथ इस सड़क को लेकर चिन्तित है | और जल्द से जल्द इस सड़क का कार्य पूरा होगा | प्रदेश में कमलनाथ की सरकार को बने करीब सवा साल हो गया है | लेकिन जमीनी पर काम अब तक नहीं दिख रहे हैं | भाजपा सरकार को कोसने वाली कमलनाथ सरकार भी अब घोषणाएं करने में लगी है |