कोयापुनेम गाथा प्रवचन का हुआ आयोजन
 Saga discourse

कार्यक्रम में बड़ादेव की स्थापना की गई

 

छिंदवाड़ा में  बड़ादेव स्थापना एवं  तीन दिवसीय कोयापुनेम गाथा प्रवचन कार्यक्रम का आयोजन हुआ  |  इस मौके पर  बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे  | 

छिंदवाड़ा में परासिया तहसील के खिरसाडोह बस्ती में बड़ादेव स्थापना एवं  तीन दिवसीय कोयापुनेम गाथा प्रवचन का आयोजन हुआ  | इस दौरान पुरानी संस्कृति को याद करते हुए लोगों ने|  पुरानी पद्धति से पूजा अर्चना की  |  प्रवचन में लोगों को देवी देवताओं और प्राकृतिक शक्ति के बारे कथा वाचक ने बताया   कार्यक्रम | में सबसे पहले बड़ा देव की स्थापना कर पूजा की गई |  आयोजन के बाद भंडारा  हुआ |   इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे  |