यू.पी के निवासी कार से ले जा रहे थे रकम
ग्वालियर क्राइम ब्रांच ने एक कार से करीब दो करोड़ की नगदी बरामद की है | पुलिस को सूचना मिली थी की कुछ लोग कार से बड़ी मात्रा में पैसे ले जा रहे हैं | और ये लोग अवैध हथियार के धंधे में लिप्त है | जिसके बाद पुलिस ने ये कार्यवाई की |
एडिशनल एसपी पंकज पांडेय ने मुखबिर की सूचना पर दो लोगों को दो करोड़ से ज्यादा नगदी के साथ गिरफ्तार किया | क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी की कुछ लोग कार से नगदी ले जा रहे हैं | जिसके बाद पुलिस ने चेकिंग पॉइंट लगाकर कार में मौजूद दो लाकरों से | दो करोड़ एक लाख रुपये बरामद किए | कार सवार दोनों व्यक्तियों से पूछताछ की गई तो उन्होंने अपने नाम बृजनन्दन सोनी और राजेश ऐरचिया बताया | दोनों ही उत्तरप्रदेश के रहने वाले है | पकड़े गए युवकों ने बताया कि उक्त रकम झांसी निवासी कल्लू कमरिया द्वारा दी गई है | पुलिस ने रकम आयकर विभाग को दे दी है और आरोपियों से पूछताछ की जा रही है |