बमुश्किल फायर ब्रिगेड ने पाया आग पर काबू
सिंगरौली में अचानक एक साइकल की दुकान में भीषण आग लग गई | बमुश्किल फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया जा सका |
सिंगरौली में बरगवा थाना अंतर्गत हायर सेकेंडरी स्कूल के सामने साइकल की दुकान में अचानक भीषण आग लग गई | जिसकी सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी | पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए फायर ब्रिगेड व स्थानीय व्यक्तियों की सहायता से 1 घंटे में आग पर काबू पाया | आग लगने से दूकान में भारी नुक्सान हुआ है | बताया जा रहा है की यदि समय पर आग पर काबू ना पाया जाता तो | बड़ी घटना हो सकती थी | आग लगने के सही कारणों का पता नहीं चल सका है | माना जा रहा है कचरे के ढेर में लगी आग के कारण यह हादसा हुआ है |