वर्चस्व के लिए कांग्रेस के नेता आपस में भिड़े
  Supporter

रेत खदान के झगडे में उलझे कांग्रेस नेता          

 

मध्यप्रदेश में कांग्रेस नेताओं के रेत कारोबार झगडे की वजह बनते जा रहे हैं  | छतरपुर के खजुराहो में रेत के झगडे में कांग्रेस के  पूर्व विधायक और वर्तमान विधायक के समर्थक आपस में भिड़ गए |  पुलिस मामले की जाँच कर रही हैं  | 

छतरपुर के खजुराहो मे काग्रेंस के  पूर्व विधायक और विधायक के समर्थक आपस मे भिड़ गये  और विधायक समर्थको ने  पूर्व  विधायक के समर्थको की लाठी डंडो से गाडियां तोड़ दी और फिर पूर्व विधायक के समर्थको की जमकर पिटाई कर दी  | पूरी घटना पावर हाऊस मे लगे सीसीटीवी कैमरे मे कैद हो गई     राजनगर से काग्रेंस विधायक विक्रमसिंह नातीराजा के समर्थक सूरजपुरा पंचायत की खादान से अवैध रेत निकाल कर टृको से भेज रहे थे , काग्रेस के पूर्व विधायक शंकर प्रताप सिंह बुन्देला के समर्थकों ने इन टृको को रोक लिया ,और दो टृको की चाबियां छीन ली और जाने लगे ,तभी विधायक समर्थको को इसकी सूचना लगी ,तो दो दर्जन विधायक समर्थक पावर हाऊस पहुंच गये और उन्होने पहले  पूर्व  विधायक के समर्थको की तीन  करें तोड़ दी और फिर उनकी जमकर पिटाई कर दी  | लेकिन जब पूर्व  विधायक के पुत्र युवक काग्रेस नेता थाने पहुंचे तो पहले पुलिस ने रिपोर्ट नही लिखी ,लेकिन बाद मे सीसीटीवी के आधार पर पुलिस ने विधायक समर्थक 10 लोगो पर मामला दर्ज कर लिया और बाकी  की सीसीटीवी की मदद से पहचान की जा रही है  |  छतरपुर जिले की सभी खादानो पर रेत निकालने पर पाबंदी कलेक्टर ने लगा रखी है ,लेकिन फिर भी  अवैध रेत का उत्खनन जारी है  |