तुम निकलो जिस गांव से सूरज निकले उस गांव से
रीवा में राज्य सभा सांसद राजमणि पटेल ने कवि दिनकर की पंक्तियों से नौजवानों को प्रेरणा लेने और संकल्पित होने की बात कही | उन्होंने कहा हाथों में आकाश उठाएं | धरती बाधे पांव में | तुम निकलो जिस गांव से सूरज निकले उस गांव से | उन्होंने संसाद निधि से ग्राम पंचायत पताई को एक खेल का मैदान बनाने के लिए तीन लाख रुपए देने की घोषणा की |
रीवा के लालगांव में ग्राम पंचायत पताई के ग्राम भटवा में आयोजित चार दिवसीय 11वी सरपंच कप राज्य स्तरीय पुरुष कब्बड्डी प्रतियोगिता का समापन हुआ कबड्डी के फाइनल मैच एवं समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद राजमणि पटेल और विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत उपाध्यक्ष विभा पटेल उपस्थित रहीं | इस दौरान अतिथियों द्वारा फाइनल में विजेता टीम जिला सतना को 21000 हजार नगद एवं ट्राफी, वहीं दूसरी टीम भोपाल को 11000 हजार और ट्राफी | तृतीय विजेता टीम प्रयागराज उत्तर प्रदेश को पुरस्कार 5000 हजार रुपए दिए गए | इसके साथ ही राज्यसभा सांसद राजमणि पटेल ने सांसद निधि से ग्राम पंचायत पताई को खेल का मैदान बनाने के लिए तीन लाख रुपय देने की घोषणा की है |