हाथों में आकाश उठाएं धरती बाधे पांव में
 Cubbug Competition

तुम निकलो जिस गांव से सूरज निकले उस गांव से

 

रीवा में राज्य सभा सांसद राजमणि पटेल ने कवि दिनकर  की   पंक्तियों से  नौजवानों को प्रेरणा लेने और संकल्पित होने की बात कही  | उन्होंने कहा  हाथों में आकाश उठाएं  | धरती बाधे पांव में |  तुम निकलो जिस गांव से सूरज निकले उस गांव से  | उन्होंने संसाद निधि से ग्राम पंचायत पताई को एक खेल का मैदान बनाने के लिए तीन लाख रुपए देने की घोषणा की  | 

रीवा के  लालगांव में ग्राम पंचायत पताई के ग्राम भटवा में आयोजित चार दिवसीय  11वी सरपंच कप राज्य स्तरीय पुरुष कब्बड्डी प्रतियोगिता का  समापन हुआ  कबड्डी के फाइनल मैच एवं समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि  राज्यसभा सांसद राजमणि पटेल और  विशिष्ट  अतिथि जिला पंचायत उपाध्यक्ष विभा पटेल उपस्थित रहीं  | इस दौरान अतिथियों द्वारा फाइनल में विजेता टीम जिला सतना को 21000 हजार नगद एवं ट्राफी, वहीं दूसरी टीम भोपाल को 11000 हजार और ट्राफी   | तृतीय विजेता टीम प्रयागराज उत्तर प्रदेश को पुरस्कार 5000 हजार रुपए दिए गए  | इसके साथ ही राज्यसभा सांसद  राजमणि पटेल ने सांसद निधि से ग्राम पंचायत पताई को खेल का मैदान बनाने के लिए तीन लाख रुपय देने की घोषणा की है  |