एमपी में जुआ, सट्टा और मदिरा की अवैध बिक्री
गृह मंत्री गौर ने कहा सख्ती से रोकें गृह एवं जेल मंत्री बाबूलाल गौर ने कहा कि जुआ, सट्टा और मदिरा की अवैध बिक्री पर सख्ती से रोक लगायें। पुलिस इसके लिये अभियान चलाये। डी.जी.पी. और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को मंत्री गौर ने यह निर्देश आज परामर्शदात्री समिति की बैठक में दिये।बैठक में विधायक अजय सिंह ने जुआ, सट्टा और मदिरा के अवैध कारोबार पर रोक को आपराधिक गतिविधियों पर नियंत्रण के लिये जरूरी बताया। विधायक राजेन्द्र मेश्राम, चौधरी मुकेश सिंह चतुर्वेदी, चौधरी चन्द्रभान सिंह ने डॉयल-100 की सराहना की। उन्होंने कहा कि डॉयल-100 पर कॉल करने से पुलिस मौके पर पहुँचती है। बैठक में एसीएस गृह बी.पी. सिंह, डीजीपी सुरेन्द्र सिंह, प्रमुख सचिव गृह सीमा शर्मा मौजूद थीं।भोपाल पुलिस सामुदायिक सेवा कार्य की प्रेरणा-स्त्रोत गृह एवं जेल मंत्री श्री बाबूलाल गौर ने कहा कि स्कूल नहीं जाने वाले बच्चों को थाना परिसर में अध्ययन करवाने वाली भोपाल पुलिस सामुदायिक सेवा की प्रेरणा दे रही है। उन्होंने कहा कि डीआईजी डॉ. रमन सिंह सिकरवार का यह नवाचार सामुदायिक सेवा का मॉडल है। श्री गौर गोविंदपुरा पुलिस थाना परिसर में बाल संजीवनी केन्द्र, बच्चों की अनौपचारिक पाठशाला का शुभारंभ कर रहे थे। श्री गौर ने केन्द्र की व्यवस्थाओं के लिये 25 हजार स्वीकृत किये।पूर्व महापौर कृष्णा गौर ने कहा कि हनुमानगंज थाना के बाद गोविंदपुरा थाना परिसर में बच्चों की पाठशाला शुरू करने से क्षेत्र के स्कूल नहीं जाने वाले बच्चों को पढ़ाई से जोड़ा जा सकेगा। पार्षदों ने केन्द्र की व्यवस्थाओं को आवश्यक धन राशि और अन्य सहयोग देने की बात कही। बाल संजीवनी परामर्श केन्द्र में थाना क्षेत्र के स्कूल नहीं जाने वाले बच्चों को पढ़ाया जाता है। बच्चों की पढ़ाई में रुचि होने पर, उनकी आयु के मान से शिक्षा का स्तर होने पर स्कूल में दाखिला दिलाया जाता है।इस अवसर पर मौजूद बच्चों से मंत्री श्री गौर ने चर्चा की। आईजी योगेश चौधरी, डीआईजी डॉ. रमन सिंह सिकरवार, एसपी अंशुमान सिंह, अरविंद सक्सेना, पूर्व मण्डी अध्यक्ष भागीरथ पाटीदार, पार्षद केवल मिश्रा, हरिशंकर मिश्रा, संजय वर्मा, टी.आर. मिश्रा, आर.ए. गुप्ता, सुंदर सिंह परमार और रघुनंदन सिंह राजपूत मौजूद थे।