जमकर थिरके गुना सांसद केपी यादव
  MPs fiercely twitched

चढ़ गया भगवा रंगपर जमकर नाचे सांसद

 

मुंगावली और बहादुरपुर में शिवबारात बड़े ही धूमधाम और हर्षउल्लास उत्साह के साथ निकाली गई  |  इस दौरान गुना सांसद केपी यादव का भी भक्तिमय रूप सामने आया और यह भोले के भजनों पर भक्तों के साथ जमकर नाचते दिखाई दिए  | 

शिव बारात में शामिल होने सांसद केपी यादव मुंगावली पहुंचे  .| इस दौरान सांसद शिव भक्तों के साथ पैदल चल रहे थे और जब भी भक्तों ने इनसे नाचने की मांग की तो यह बिना किसी हिचक और संकोच के दिल से नाचते नजर आए  |  शिवरात्रि पर सांसद केपी पूरी तरह से भोले की भक्ति मैं रमे दिखाई दिए  |  भोले की भक्ति मैं गुना सांसद ने  जमकर ठुमके लगाए  | सांसद के डांस का वीडियो अब खूब वायरल हो रहा है  |