ज्योतिरादित्य सिंधिया से कोई विवाद नहीं है
मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने कहा कि उनके और ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीच कोई विवाद है, ऐसा प्रचार भाजपा कर रही है | शिवराज सिंह चौहान इन दिनों गर्त में है | भाजपा उन्हें पीछे धकेल रही है | मध्यप्रदेश में नरोत्तम मिश्रा, कैलाश विजयवर्गीय और विपक्ष के नेता गोपाल भार्गव उन्हें पीछे धकेलने में लगे हैं |
कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह और ज्योतिरादित्य सिंधिया की सड़क पर हुई मुलाक़ात चर्चा का विषय बनी हुई है | दोनों नेताओं के बीच होने वाली समझौता वार्ता एक बार फिर नहीं हो पाई है | ऐसे में दिग्विजय सिंह ने कहा कि मैं गुना जा रहा हूं और सिंधिया भी आ रहे हैं | यदि मैं उनसे न मिलूं तो मीडिया वाले कहते हैं कि उनके और मेरे बीच में तकरार है | उन्होंने साफ़ कहा कि उनके और सिंधिया के बीच कोई विवाद नहीं है | उन्होंने कहा कि कम्प्यूटर बाबा की कार्यप्रणाली अलग है | लक्ष्मण सिंह जी की अलग है। मेरी अलग है | सबका काम करने का तरीका अलग-अलग होता है | दिग्विजय सिंह ने कहाकि अशोकनगर जिला बनने के बाद बहुत आगे बढ़ा है | ज्योतिरादित्य सिंधिया से लेकर कांग्रेस के नेताओं ने बहुत काम किया है |
शराबबंदी पर उन्होंने कहा कि यदि उस मोहल्ले की 50 प्रतिशत महिलाएं लिखकर दें तो वहां दुकान नहीं खुलेगी | शराब नीति पर उन्होंने कहा कि शराबबंदी का कहीं भी जिक्र नहीं है, लेकिन अगर किसी मोहल्ले की महिलाएं लिखकर दे दें कि दुकान नहीं खोलना है तो दुकान वहां नहीं खुलेगी यह मेरे मुख्यमंत्री काल से चला आ रहा है | प्रदेश अध्यक्ष बनने के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी तय करेगी |