अमेरिका से रोमियो और अपाचे हेलिकॉप्टर लेगा भारत
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत दौरे के दूसरे दिन दोनों देशों के बीच करीब 3 अरब डॉलर की डिफेंस डील पर मुहर लगी है | इन सौदे में अमेरिका से चौबीस | एमएच-60 रोमियो हेलिकॉप्टर और छह एच 64ई अपाचे हेलिकॉप्टर भारत लेगा. | अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ दोनों देशों के प्रतिनिधिमंडल के बीच हैदराबाद हाउस में हुई बातचीत में इस डिफेंस डील पर सहमति बनी है |
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जॉइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि 3 अरब डॉलर से ज्यादा के डिफेंस डील से दोनों देशों के रक्षा संबंध और मजबूत होंगे | साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जॉइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा, \'हमने भारत-अमेरिका पार्टनरशिप के महत्वपूर्ण पहलुओं पर चर्चा की, वह चाहे रक्षा हो या सुरक्षा. | हमने एनर्जी स्ट्रैटिजिक पार्टनरशिप, ट्रेड और पीपल-टु-पीपल के बीच संबंधों पर भी चर्चा की | रक्षा क्षेत्र में भारत-अमेरिका के बीच मजबूत होता रिश्ता हमारी साझेदारी का महत्वपूर्ण पक्ष है. |
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि ये दो दिन बहुत शानदार रहे | पीएम मोदी के साथ बहुत अच्छी बैठक हुई | भारत एक महान देश है | भारत में हमने सभी को पसंद किया | पीएम मोदी और मेरे बीच बहुत अच्छे संबंध रहे | हमने कई मुद्दों पर बात की। यह हमारे लिए, मेरे परिवार के लिए बहुत अच्छा समय रहा | भारत और अमेरिका के संबंध नई ऊंचाइयों पर पहुंचे हैं | इसके बाद अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प ने राष्ट्रपति भवन में आयोजित भोज में हिस्सा लिया और अमेरिका रवाना हो गए |