कोटा से सवाई माधोपुर जा रही थी बारात
राजस्थान में मंगलवार को एक भीषण सड़क हादसा हुआ है जिसमें एक बारातियों से भरी बस नदी में जा गिरी | इस हादसे में 30 लोगों के मारे जाने की खबर है वहीं कई अन्य लोग घायल हो गए हैं | सभी घायलों को पास के अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है और इनमें से ज्यादातर की हालत गंभीर बताई जा रही है | बारातियों से भरी यह बस कोटा से सवाई माधोपुर जा रही थी तभी रास्ते में एक पुल से गुजरते हुए बस असंतुलित होकर नदी में जा गिरी | हादसा राजस्थान के बूंंदी में स्थित कोटा लालसोत मेगा हाईवे पर स्थित लाखेरी में हुआ | तेज रफ्तार बस अचानक असंतुलीत होकर नदी में गिर गई | हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने राहत और बचाव कार्य शुरू कर पुलिस को सूचना दी | यह हादसा बूंदी में मेज नदी पर बनी पुलिया पर हुआ | पुलिया पर सुरक्षा दीवार नहीं है | बताया जा रहा है कि बस में कोटा के एक परिवार के कुछ लोग शादी समारोह में भात लेकर जा रहे थे | बस में क्षमता से अधिक सवारियां थी | मौके पर पहुंची पुलिस ने राहत और बचाव कार्य में तेजी लाते हुए शवों को बस से निकालने का काम शुरू किया | हादसे की सूचना मिलते ही भारी भीड़ घटनास्थल पर पहुंच गई | नदी में पानी होने की वजह से राहत और बचाव कार्य में भारी परेशानी का सामना करना पड़ा | इस हादसे के बाद अशोक गहलोत सरकार ने तत्काल मदद देने का निर्देश दिया है. | इसके साथ ही मृतकों को 2-2 लाख रुपये का मुआवजा देने का आदेश भी दिया गया है |