अब शाहीन बाग पर सुनवाई 23 मार्च को
एक तरफ CAA पर बवाल मचा है ऐसे में शाहीनबाग़ कालिंदी कुंज सड़क पिछले 70 दिनों से बंद है | इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई | सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि अभी माहौल इस केस की सुनवाई के लिए ठीक नहीं है | सुप्रीम कोर्ट ने कहा सार्वजनिक सड़क प्रोटेस्ट के लिए नहीं है और पुलिस में प्रोफेशनलिज्म की कमी है | इस मामले में सुप्रीम कोर्ट 23 मार्च को सुनवाई करेगा |
शाहीन बाग केस की सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने मध्यस्थों से कहा कि हमने उनकी दी रिपोर्ट देखी है | सुनवाई के दौरान सॉलिसिटर जनरल ने कहा कि आप पुलिस को डिमोरलाइज नही कर सकते हैं, इस समय हमारे पुलिस बल के कॉन्स्टेबल की मौत हुई है | सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि अभी हम इस मामले में विचार नहीं करना चाहते हैं. | अदालत ने कहा कि इस मामले की सुनवाई के लिए वातावरण ठीक नहीं है | SG तुषार मेहता ने इसका विरोध किया | सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि 13 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है ये बेहद गंभीर विषय है.| सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के दौरान टिप्पणी की कि \"सार्वजनिक जगह\" प्रदर्शन की जगह नही होती है | सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि पुलिस अपना काम करे | कभी कभी परिस्थिति ऐसी आ जाती है कि आउट ऑफ द बॉक्स जा कर काम करना पड़ता है. | जस्टिस केएम जोसेफ ने कहा, \"जिस पल एक भड़काऊ टिप्पणी की गई, पुलिस को कार्रवाई करनी चाहिए थी, दिल्ली ही नहीं, इस मामले के लिए कोई भी राज्य हो | पुलिस को कानून के अनुसार काम करना चाहिए. | ये दिक्कत पुलिस की प्रोफेशनलजिम में कमी की है | सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हमने प्रशासन को एक्शन लेने से नहीं रोका है | अदालत ने कहा कि अब इस मामले की सुनवाई होली के बाद होगी, तब तक स्थितियां सामान्य होंगी |