रायपुर में रसूखदारों के घर आयकर का छापा
 INCOME TAX RAID

महापौर एजाज ढेबर के ठिकानों पर भी दबिश

 

आयकर विभाग की टीम ने छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में दर्जनभर कारोबारियों के निवास और प्रतिष्ठानों में एक साथ छापामार कार्रवाई की  |  बड़ी कार्यवाही करते हुए रायपुर के महापौर एजाज ढेबर के दफ्तर और निवास सहित उनसे जुड़े प्रतिष्ठानों में भी छापामार कार्रवाई की गई है  |  आयकर विभाग की दबिश से हड़कंप मच गया  | इन दिनों आयकर विभाग की टीम उन प्रतिष्ठानों को निशाने पर रखा हुआ है, जिनके द्वारा आयकर भरने में जानबूझकर गड़बड़ी की गई है  | 

रायपुर में गुरूवार सुबह सात बजे से आयकर विभाग की टीम ने  छापामार कार्रवाई शुरू  की  | छापामार कार्रवाई में शराब कारोबारी पप्पू भाटिया, सीए कमलेश जैन, संजय संचेती , होटल कारोबारी गुरूचरण होरा, मीनाक्षी टुटेजा सहित कई रसूखदारों के ठिकानों पर दबिश दी गई  है |  रायपुर के महापौर एजाज ढेबर के दफ्तर और निवास सहित उनसे जुड़े प्रतिष्ठानों में भी छापामार कार्रवाई की गई है  | इन सभी लोगों के प्रतिष्ठानों में वित्तीय अनियमितता की जांच की जा रही है  | प्रभावशाली लोगों को घर छापा मारने के लिए आयकर अफसरों ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की मदद ली है  |  एक साथ दर्जनभर ठिकानों पर आयकर  रेड  की खबर से हड़कंप मच गया  | बीती 12 फरवरी को प्रधान आयकर आयुक्त ने चेतावनी दी थी कि जो लोग आय से अधिक संपत्ति संचित कर रखे हैं, अघोषित संपत्ति सरेंडर कर दें  | अन्यथा उनके खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जाएगी  |  विभाग ने छत्तीसगढ़ के 264 लोगों को लेखा-जोखा में गड़बड़ी करने और आयकर की चोरी करने के लिए चिन्हांकित कर रखा है  |