फावड़े से की थी पिता की हत्या
एक कलयुगी बेटे को अपने पिता का टोकना इतना बुरा लगा | की उसने अपने पिता को मौत के घाट उतार दिया | हत्यारे बेटे ने आँगन में रखे फावड़े से पिता के सिर पर कई वार किये | और फरार हो गया | पुलिस ने क़त्ल की गुत्थी सुलझा ली हैं | और हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया हैं |
टीकमगढ़ से सटे ग्राम पठा में उस समय दहशत फैल गई | जब पट्ठा ग्राम के पूर्व संघ सरपंच जय प्रकाश राय की हत्या की खबर पुरे गांव में फ़ैली | पूरा गांव सकते में था की हत्या किसने की होगी | पुलिस ने मामले की जाँच की | तो सामने आया की हत्यारा कोई और नहीं बल्कि जय प्रकाश राय का कलयुगी बेटा राजेश रॉय हैं | हत्यारा नशे का आदि हैं और कोई काम नहीं करता हैं | इन्ही बातो के लेकर पिता पुत्र का विवाद हुआ जो | बेटे को इतना न गवारा गुजरा की हत्यारे बेटे राजेश ने आंगन में रखे फावड़े से अपने पिता पर कई वार कर दिए | और जब माँ ने फावड़ा छीन कर बिच बचाव किया तो | पास में ही रखे दूसरे औजार से पिता की छाती पर कई बार किये जिससे पिता की मौके पर ही मौत हो गई | और हत्यारा बेटा फरार हो गया | इस पूरी घटना की प्रत्यक्षदर्शी मृतक की पत्नी और हत्यारे की माँ बसंती देवी हैं जिसने पुलिस को पूरी जानकारी दी | और पुलिस हत्यारे तक पहुँच पाई | पुलिस ने हत्यारे को पट्ठा ग्राम से गिरफ्तार कर लिया हैं | आरोपी राजेश उर्फ दीपू मानसिक रूप से कमजोर है और घटना को अंजाम देकर घर के पास स्थित एक हायर सेकेंडरी स्कूल में छुप गया था |