आयकर छापा पर राजनीतिक बदला
  Raids against Congress

सीएम बघेल ने राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा

छत्तीसगढ़ आयकर छापे पर सियासत

 

केंद्रीय आयकर अफसरों की टीम द्वारा छत्तीसगढ़ में की गई छापामारी पर राजनैतिक वार-पलटवार शुरू हो गया है |  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और उनके मंत्रीमंडल के सदस्यों ने राज्यपाल से मिलकर ज्ञापन सौंपा | इसके पहले आयकर अफसरों को गंतव्य तक ले जाने वाले किराए की वाहनों पर चालानी कार्रवाई करने को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर चला  | इस बीच आयकर अफसरों की जांच  तीसरे दिन भी  जारी  रही  | 

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ में आयकर के छापों से खिन्न नजर आये और इसका विरोध किया  |  बघेल ने इस मसले पर अपने मंत्रिमंडल के साथ मंत्रणा कर राज्यपाल अनुसुइया उइके को ज्ञापन भी सौंपा  |  कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री शैलेश नितिन त्रिवेदी ने बयान जारी करके कहा है कि मोदी सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार को अस्थिर करने के लिए द्वेषपूर्ण, डर, भय, आतंक और दहशत फैलाने की कार्रवाई की जा रही है | इसका कांग्रेस विरोध  करती हैं | कांग्रेस नेताओं और मंत्रियों ने इसे जबरदस्ती की कार्यवाही कहा है | 

इधर,भाजपा प्रवक्ता सच्चिदानंद उपासने ने प्रदेश सरकार द्वारा केंद्र पर लगाये बदले की कार्रवाई के आरोप पर आपत्ति की है  |  उपासने ने कहा कि कांग्रेस के अध्यक्ष इस छापे का स्वागत करते हुए कथित मलाइदार पोस्ट पर रहे अफसरों पर कार्रवाई पर खुशी जता रहे थे | आज ऐसा क्या हुआ कि सारी खुशी काफूर हो गयी और पूरी सरकार को राजभवन जाना पड़ा  | मुख्यमंत्री का डर आधारहीन है  |  कभी भी भाजपा सरकार कांग्रेस की तरह प्रतिरोध की कार्रवाई नहीं करती |  छत्तीसगढ़ में केंद्रीय आयकर की टीम ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री सचिवालय की उप सचिव सौम्या चौरसिया के घर पर छापा मारा

 सौम्या के दुर्ग स्थित घर पर आयकर की टीम सुबह ही धमक गई थी  | आयकर टीम ने ठेकेदार पप्पू बंसल के ठिकाने पर भी कार्रवाई की  | आबकारी विभाग के ओएसडी एपी त्रिपाठी के ठिकाने पर छापे के दौरान मिली जानकारी के आधार पर सौम्या के घर टीम पहुंची  | हाईप्रोफाइल कार्रवाई में आयकर की टीम  तीसरे दिन भी सभी 19 ठिकानों पर जांच करती रही  |