गौशाला बनवाने सीएम कमलनाथ के नाम ज्ञापन
 Cow protection memorandum

कमलनाथ को गौ रक्षा का वचन दिलाया याद

 

बजरंगदल और विश्वहिन्दू परिषद ने गौ रक्षा को लेकर तहसीलदार को मुख्यमंत्री कमलनाथ के नाम ज्ञापन सौपा |  चुनाव के समय कांग्रेस ने जो गौ रक्षा को लेकर वचन दिया था वो याद दिलाया  | साथ ही गौ शाला बनवाने की मांग की  | 

 छिन्दवाड़ा  के परासिया में बजरंगदल और विश्व हिंदू परिषद ने मुख्यमंत्री कमलनाथ के नाम  तहसीलदार को ज्ञापन |  देकर मांग की हैं

बजरंगदल ने  गौ माता की रक्षा और गौ शाला की जमीनों पर अवैध कब्जे को लेकर मुख्यमंत्री से कार्यवाई की बात कही हैं |   लोगों का कहना है की मुख्यमंत्री कमलनाथ ने चुनाव से पहले  वचन दिया था की  |  गौ माता की रक्षा  की जाएगी  | और हर पंचायत में  गौ शाला खुलवाई जाएगा |  लेकिन लगता है की सरकार अपने वचन भूल गई है  |  इसलिए ज्ञापन के माध्यम से हम वचन याद दिलाना चाहते हैं  |