कमलनाथ को गौ रक्षा का वचन दिलाया याद
बजरंगदल और विश्वहिन्दू परिषद ने गौ रक्षा को लेकर तहसीलदार को मुख्यमंत्री कमलनाथ के नाम ज्ञापन सौपा | चुनाव के समय कांग्रेस ने जो गौ रक्षा को लेकर वचन दिया था वो याद दिलाया | साथ ही गौ शाला बनवाने की मांग की |
छिन्दवाड़ा के परासिया में बजरंगदल और विश्व हिंदू परिषद ने मुख्यमंत्री कमलनाथ के नाम तहसीलदार को ज्ञापन | देकर मांग की हैं
बजरंगदल ने गौ माता की रक्षा और गौ शाला की जमीनों पर अवैध कब्जे को लेकर मुख्यमंत्री से कार्यवाई की बात कही हैं | लोगों का कहना है की मुख्यमंत्री कमलनाथ ने चुनाव से पहले वचन दिया था की | गौ माता की रक्षा की जाएगी | और हर पंचायत में गौ शाला खुलवाई जाएगा | लेकिन लगता है की सरकार अपने वचन भूल गई है | इसलिए ज्ञापन के माध्यम से हम वचन याद दिलाना चाहते हैं |