पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह का छलका दर्द
 AJAY SINGH

कांग्रेस राज में हमारी ही नही हो रही सुनवाई

 

मध्यप्रदेश में कमलनाथ की सरकार  से आम जनता के साथ कांग्रेस नेता भी परेशान हैं |  ज्योतिरादित्य  सिंधिया के बाद अब पूर्व नेता प्रतिपक्ष  अजय सिंह का दर्द भी जुबान पर आ गया उन्होंने कहा  कमलनाथ सरकार में  हमारी  बात ही नहीं सुनी जाती | 

कांग्रेस के बड़े नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया और मुख्यमंत्री कमलनाथ के बीच की कड़वाहट सार्वजनिक हो चुकी है |  ऐसे में कांग्रेस के एक और कद्दावर नेता   अजय सिंह ने भी कमलनाथ सरकार के खिलाफ बागी रुख अख्तियार कर लिया है |  अजय सिंह मध्य प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रह चुके हैं. |  उनका कहना है कि वह अपने क्षेत्र सीधी में विकास कार्य कराना चाहते हैं, लेकिन कमलनाथ सरकार में उनकी आवाज अनसुनी की जा रही है. |   अजय सिंह सीधी पहुंचे  | यहां उन्होंने कहा, 'मैं सीधी में विकास कार्य कराना चाहता था. | युवाओं को रोजगार देना चाहता था |   यहां की सिंचाई व्यवस्था में सुधार करना चाहता था. |  लेकिन मेरी आवाज अब नहीं सुनी जा रही है. | 

अजय सिंह कमलनाथ सरकार में खुद को उपेक्षित महसूस कर रहे हैं  | युवा संवाद कार्यक्रम में वे भावुक  हो गए और उनका दर्द उनकी जुबान पर आ गया    और उन्हें कहना पड़ा  हमारी ही सुनवाई नही हो रही, सरकार होने के बाद भी सब कुछ ठीक नही चल रहा |  इससे जाहिर है कांग्रेस के भीतर कुछ भी ठीक नहीं चाल रहा है और कांग्रेस गुटबाजी के भंवर में फंसी हुई है |