कांग्रेस राज में हमारी ही नही हो रही सुनवाई
मध्यप्रदेश में कमलनाथ की सरकार से आम जनता के साथ कांग्रेस नेता भी परेशान हैं | ज्योतिरादित्य सिंधिया के बाद अब पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह का दर्द भी जुबान पर आ गया उन्होंने कहा कमलनाथ सरकार में हमारी बात ही नहीं सुनी जाती |
कांग्रेस के बड़े नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया और मुख्यमंत्री कमलनाथ के बीच की कड़वाहट सार्वजनिक हो चुकी है | ऐसे में कांग्रेस के एक और कद्दावर नेता अजय सिंह ने भी कमलनाथ सरकार के खिलाफ बागी रुख अख्तियार कर लिया है | अजय सिंह मध्य प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रह चुके हैं. | उनका कहना है कि वह अपने क्षेत्र सीधी में विकास कार्य कराना चाहते हैं, लेकिन कमलनाथ सरकार में उनकी आवाज अनसुनी की जा रही है. | अजय सिंह सीधी पहुंचे | यहां उन्होंने कहा, 'मैं सीधी में विकास कार्य कराना चाहता था. | युवाओं को रोजगार देना चाहता था | यहां की सिंचाई व्यवस्था में सुधार करना चाहता था. | लेकिन मेरी आवाज अब नहीं सुनी जा रही है. |
अजय सिंह कमलनाथ सरकार में खुद को उपेक्षित महसूस कर रहे हैं | युवा संवाद कार्यक्रम में वे भावुक हो गए और उनका दर्द उनकी जुबान पर आ गया और उन्हें कहना पड़ा हमारी ही सुनवाई नही हो रही, सरकार होने के बाद भी सब कुछ ठीक नही चल रहा | इससे जाहिर है कांग्रेस के भीतर कुछ भी ठीक नहीं चाल रहा है और कांग्रेस गुटबाजी के भंवर में फंसी हुई है |