बच्चा गैंग द्वारा चोरी की घटना सीसीटीवी में कैद
छतरपुर के एक मैरिज गार्डन से पैसों से भरा बैग चोरी हो गया | बैग चोरी होने की ये घटना सीसीटीवी में कैद हो गई | सीसीटीवी कैमरे में बैग चोरी की घटना की जब जांच की गई तो पता चला की | ये चोरी बच्चों के गैंग ने की है |
छतरपुर के शहनाई मैरिज गार्डन से पैसो से भरा बैग चोरी होने की घटना सामने आई है | घटना 28 फरवरी की देर रात की है | जहां करीब पांच लाख रुपये से भरा बैग चोरी हो गया | यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई | घटना के बाद पीड़ित परिवार ने शादी फंक्शन ख़त्म होते ही इसकी शिकायत सिटी कोतवाली में की | और आरोपी को गिरफ्तार कर पैसे वापस दिलाने की मांग की | पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जाँच की तो पाया की बच्चा गैंग द्वारा चोरी की इस वारदात को अंजाम दिया गया है | गौरतलब है की पहले भी इसी तरह की चोरी घटना मैरिज गार्डनों में हो चुकी है | जिसमे बच्चो के द्वारा चोरी की घटना को सीसीटीवी में साफ़ देखा गया है | अब पुलिस का कहना है कि चोरी की घटना को अंजाम देने बाले बच्चो की जल्द पहचान करते हुए उन्हें गिरफ्तार किया जायेगा |