नक्सलियों ने की दो ग्रामीणों की हत्या , महिला को पीटा
 NAKSALI HATYA

पहले गला काटा फिर उसकी आंखें भी निकाल ली

 

सुकमा जिले में नक्सलियों ने बर्बरता की हद पार कर दी  |  अलग-अलग स्थानों पर दो ग्रामीणों की पुलिस मुखबिरी के शक में नृशंस हत्या कर दी गई और  एक ग्रामीण की पत्नी को निर्वस्त्र कर पीटा गया | नक्सलियों ने इस पर भी सुरक्षा बालों के लिए मुखबिरी करने का आरोप लगाया है  | तोंगपाल के ग्राम कोल्लमकोंटा में  20-25 नक्सलियों ने पूर्व नक्सली मुचाकी हड़मा की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी  | गला काटने के बाद उन्होंने मुचाकी की आंखें भी निकाल दी    इसके बाद उसकी पत्नी मंगली को निर्वस्त्र कर डंडे से पीटा |  इसके बाद कुछ ग्रामीणों की भी नक्सलियों ने पिटाई की  | मुचाकी मुख्य धारा में शामिल हो चुका था |  उसका छोटा भाई हांदा नक्सल संगठन जनमिलिशिया का कमांडर था, जिसने पिछले दिनों आत्मसमर्पण किया है  | मुचाकी की बहन पुलिस में भर्ती होने की तैयारी कर रही है  | यही वजह है कि मुचाकी निशाने पर था  | नक्सलियों को शक था कि हांदा ने मुचाकी के समझाने पर ही आत्मसमर्पण किया है |  मंगली ने बताया कि नक्सली लुंगी में थे  | दूसरी वारदात चिंतलनार थाना क्षेत्र के मुकरम गांव की है

इस गांव के पुजारी पारा स्थित टोले में पहुंचे नक्सलियों ने सो रहे माड़वी उर्रा को घर से उठाया |  फिर गांव की भीड़ वाली जगह पर ले जाकर धारदार हथियार से उसकी हत्या कर दी  |