सरपंच नें किया दुष्कर्म का प्रयास
 Child molestation

आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

 

आठ साल की नाबालिक बच्ची के साथ एक सरपंच नें दुष्कर्म का प्रयास  किया  | चंदिया पुलिस ने तत्काल आरोपी को  गिरफ्तार किया  | 

उमरिया जिला मुख्यालय के चंदिया कोतवाली के अन्तर्गत ग्राम पंचायत मड़वा के सरपंच चुटुदाना  कोल ने गांव की आठ साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास  किया  |  घटने की सूचना पर चंदिया पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 376, 511 एवं पास्को एक्ट के तहत मुकदमा पंजीबद्ध कर  गिरफ्तार कर लिया  है |  एसडीओपी कृष्णा कुमार पांडेय ने बताया की बच्ची की माता पिता ने थाने आकर सूचना दर्ज करवाई की गांव के सरपंच चुटुदाना कोल के द्वारा बच्ची के साथ गलत काम करने का प्रयास किया जा रहा था |  जिनकी सूचना पर आरोपी सरपंच के विरुद्ध मामला पंजीबद्ध कर कार्यवाही की  गई है  |