आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने सौंपा ज्ञापन
छिंदवाड़ा में बढ़ रही आपराधिक घटना और चोरी की वारदातों को रोकने के लिए चौराहों पर सीसीटीवी कैमरा लगाने की मांग की जा रही है | इसको लेकर स्थानीय रहवासियों ने तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है |
मुख्यमंत्री कमलनाथ के गृह जिले छिंदवाड़ा में बढ़ रही आपराधिक घटनाओ से स्थानीय रहवासियों में काफी रोष है | आये दिन असमाजिक तत्वों द्वारा हो रही आपराधिक घटनाओ से स्थानीय लोग परेशान हो चुके हैं | जिसको लेकर न्यूटन नगर परिषद के चौराहे पर लोगों ने सीसीटीवी कैमरे लगाने की मांग की है | गौरतलब है की कुछ दिन पूर्व इसी चौराहे के पार्क में कुछ असमाजिक तत्वों ने हाथी के पुतले को आग लगा दी थी | कई बार मंदिरों में चोरी की घटना भी हुई | ऐसी घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए लोगो ने तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा | और जल्द से जल्द नगरों के चौराहे पर कैमरे लगाने की मांग की