एमपी में नक्सलियों ने दी फिर दस्तक ,बालाघाट में मुठभेड़
एसपी ने कहा घायल को अपने साथ ले गये नक्सलीबालाघाट जिले के मलाजखंड थाना क्षेत्र अंतर्गत पाथरी चौकी के सक्कुटोला और भगवानड़ीह के जंगलों में गुरुवार सुबह हुई मुठभेड़ में पुलिस ने एक नक्सली के घायल होने का दावा किया है।पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी को इस क्षेत्र में 15 से 20 की संख्या में नक्सलियों के होने की सूचना मिली थी। सर्चिंग के दौरान गुरुवार सुबह 9.30 बजे के करीब पुलिस व नक्सलियों का आमना-सामना हुआ। पुलिस की फायरिंग में एक नक्सली के घायल होने की सूचना है। सर्चिंग कर रही पुलिस का दूसरी बार भी नक्सलियों से घुमरूटोला के जंगलों में आमना-सामना हुआ। नक्सली अपने घायल साथी को लेकर भाग निकलने में सफल हो गये।दोनों पक्षों के बीच लगभग 200 राउड फायरिंग होने की खबर है। छग और मप्र व महराष्ट्र से जिलों को जोड़ने वाली सीमा को सील कर बड़े पैमाने पर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। पुलिस ने मौके से छोड़े गये लगभग 40 पिट्टु बैग सहित नक्सल साहित्य और रोजमर्रा का सामान जब्त कर लिया है।पुलिस अधीक्षक बालाघाट गौरव तिवारी ने बताया इस क्षेत्र में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। आज सुबह जंगल में सर्च ऑपरेशन के दौरान नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग में एक नक्सली घायल हुआ है। हालांकि उसके साथी उसे अपने साथ लेकर भागने में सफल हो गये।