मामले को रफा -दफा करने के एवज में मांगे थे 30 हजार
रीवा में लोकायुक्त पुलिस ने दो महिला पुलिसकर्मियों को तीस हजार की रिश्वत लेते पकड़ा है | बताया जा रहा है की महिला पुलिस कर्मियों ने एक मामले को रफा दफा करने के लिए पैसे की मांग की थी | जिसके सूचना मिलने पर लोकयुक्त ने यह कार्यवाई की |
रीवा में लोकायुक्त पुलिस की एक बड़ी कार्यवाही सामने आई है | जिसमें महिला पुलिस स्टेशन में पदस्थ दो महिला पुलिसकर्मियों को एक मामले को रफा-दफा करने के लिए 30000 की रिश्वत लेते हुए ट्रेप किया है | बताया जा रहा है की शिकायतकर्ता राधा साकेत के बेटे अतुल के खिलाफ शिकायत के एक मामले को रफा दफा करने के लिए | महिला होमगार्ड सैनिक रमा साकेत और महिला प्रधान आरक्षक सुषमा तिवारी ने | 30 हजार रुपये की मांग की थी लोकायुक्त ने महिला पुलिस थाना कार्यालय रीवा में शिकायतकर्ता से तीस हजार रुपए लेते हुए इन्हें रंगे हाथों पकड़ा | और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 2018 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही की | रीवा एसपी आबिद खान ने जिस महिला थाना में यह कार्यवाही हुई है | वहां की महिला थाना प्रभारी कल्याणी पाल को लाइन अटैच कर दिया गया है |